कैथल, 07 जुलाई, करोड़ा गांव के एक व्यक्ति से व्हाट्सएप कॉल करके रंगदारी मांगने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के मनीष कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी हजवाना निवासी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि करोडा निवासी मनजीत सिंह की शिकायत अनुसार वह शराब ठेकेदार है और इस वर्ष उसने करोडा व कुकरकंडा में शराब का ठेका लिया हुआ है। वह 5/6 साल पहले चीका थाना के एक मामले में कैथल जेल में बंद था। वहां पर जोगा उपरोक्त भी बंद था और इस बीच उनकी आपस में जान पहचान हो गई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार जेल से बाहर आने के बाद भी जोगा से उसकी बातचीत होती रही। जोगा की उसके गांव करोडा के रहने वाले मोनू के साथ भी दोस्ती है लेकिन उसकी मोनू के साथ खींचतान चल रही है। मोनू जोगा को उसके खिलाफ भड़काता रहता है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार चार मार्च को जोगा ने उसको व्हाट्सएप कॉल करके उसको कहा कि उसे पैसों की जरूरत है तो उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है। इस पर जोगा ने उसको डराते हुए कहा कि वह लोगों की हत्या करने का काम करता है आगे आपकी मर्जी। इसके बाद आरोपी जोगा ने 9 मार्च को व्हाट्सएप काल के द्वारा उसको उपरोक्त बातें दोहराई। इसके बाद आरोपी जोगा सिंह 10 मार्च को अवैध असला लेकर उसके पास आया और 5 लाख रुपए की डिमांड की। रुपए न देने की सूरत में आरोपी जोगा ने अपने साथी मोनू के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की बात कही। आरोपी जोगा सिंह ने कहा कि वह मोनू के साथ मिलकर फिरौती मांगने का काम करता है। जिस बारे थाना पूंडरी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में पहले ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार को आरोपी सोनू पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply