कैथल, 26 जुलाई () महिला विरुद्ध अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए युवतियों से छेड़खानी करने तथा घर पर जाकर तोड़फोड़ व मारपीट करने के मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस के एसआई विजय कुमार द्वारा करते हुए आरोपी दीपक निवासी स्टार सिटी कालोनी कैथल व रोहित निवासी वैष्णो कालोनी कैथल को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैथल की एक कालोनी निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार उनकी दो पुत्रीयों को स्कूल जाते समय उपरोक्त आरोपी करीब 7 महीने से तंग करते है। 24 जुलाई को शाम को आरोपी दीपक उनके घर आया तथा गाली गलौच करने लगा और लड़कियों बारे गंदी बातें बोली। दीपक ने कुलदीप, रोहित व राहुल को भी मौके पर बुला लिया। उन्होने घर में तोडफोड की तथा उस पर हमला करके उसे चोटे मारी। डायल 112 गाड़ी को आता देखकर सभी मौके से फरार हो गए। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। दोनो आरोपी बुधवार को अदालत में पेश किये जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply