छिनी गई 10 हजार 500 रुपए नकदी बरामदः- संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए थाना ढांड पुलिस द्वारा नकदी छिनने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चुहडमाजरा निवासी सुल्तान की शिकायत अनुसार वह निगदु में आढत की दुकान पर मुनीम का कार्य करता है। 20 फरवरी को शाम के समय जब वह दुकान से बाईक पर अपने घर जा रहा था। गांव कौल के पास पिछे से बाईक पर आए 2 अज्ञात युवको में से पिछे बैठे युवक द्वारा बाईक क्रोस करते समय उसकी जेब फाडकर 10 हजार 500 रुपए नकदी निकाल ली तथा दोनो फरार हो गए। जब उसने उनका पिछा किया तो गली में उनकी बाईक बंद हो गई तथा दोनो युवक बाईक को छोडकर फरार हो गए। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। मामले की आगामी जांच थाना ढांड पुलिस के एसआई राजकुमार द्वारा करते हुए आरोपी दोनो खेडी मटरवा निवासी सचिन तथा जतिन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुछताछ दौरान दोनो आरोपियों द्वारा उक्त वारदात को अंजाम देना कबुल किया गया। आरोपियों के कब्जे से छिनी गई 10500 रुपये नकदी बरामद कर ली गई। जबकि वारदात में प्रयुक्त बाईक पुलिस द्वारा पहले ही कब्जा में ली जा चुकी है। दोनो आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा व्यापक पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply