मुख्यमंत्री ने 1 लाख 25 हजार प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया

July 27, 2023 53 0 0


मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 1 लाख 25 हजार प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। आज उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त भी जारी की है। इससे हरियाणा के हजारों किसानों को फायदा होगा।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के पीएम किसान सम्मेलन में की गई घोषणाओं पर कहा कि हरियाणा में भी केंद्र सरकार की योजना का हू-ब-हू अनुसरण किया जा रहा है। इन केंद्रों से किसानों को खेती से जुड़ी जरूरतों जैसे उर्वरक, बीज, कीटनाशक, मशीनरी, मिट्टी जांच व उपकरण जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने कहा कि यूरिया गोल्ड-सल्फर कोटेड यूरिया का शुभारंभ किया जा रहा है जिससे अधिक पैदावार होगी। इससे पहले नीम कोटेड यूरिया उपलब्ध करवाई जा रही थी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार ने 2.60 लाख करोड़ रुपये की राशि अब तक सीधे किसानों के खाते में डाली है।

#Haryana #kissansamridhiyojna


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!