11 फरवरी से 15 तक तक वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित की गई बास्केटबाल की मास्टर खेल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने फाइनल मैच जीत कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। हरियाणा की टीम को यह सफलता दिलाने में कैथल के सब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह का अहम योगदान रहा। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 2 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता के लिए कैथल पुलिस में कार्यरत एसआई कुलदीप सिंह का चयन 45 वर्ष से उपर आयु वर्ग के ग्रुप में हुआ था। कुलदीप सिंह कैथल से अकेले खिलाडी थे जिनका इस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था। प्रवक्ता ने बताया कि एसआई कुलदीप सिंह जो वर्तमान में कैथल पुलिस की सडक सुरक्षा सैल में बतौर प्रभारी कार्यरत है, जो 53 वर्ष की आय़ु में भी काफी उर्जावान है। जिसने अपने ऊर्जा का प्रदर्शन वाराणसी में आयोजित की गई बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके दर्शाया है। वीरवार की दोपहर एसपी मकसूद अहमद ने एसआई कुलदीप सिंह से मुलाकात करके उनकी हौसला अफजाई करते हुए हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर एसपी ने कहा कि अपनी व्यस्त दिनचर्या में से खेल के लिए कुछ समय जरूर निकालें। प्रत्येक व्यक्ति द्वारा किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए, जिससे ना सिर्फ उसका मानसिक तनाव कम होता है, अपितु उसकी कार्यक्षमता में भी इजाफा होता है।
Leave a Reply