कैथल (रमन), यूनियन के कार्यकारी जिला प्रधान सुरेश धारीवाल की अध्यक्षता में जिले के सभी लिपिक 34 वें दिन भी हड़ताल पर रहे जहाँ क्रमिक भूख हड़ताल ने आज 17 वें दिन में प्रवेश किया । वहीं क्रमिक अनशन पे यूनियन के महिला लिपिकों ने मोर्चा संभाला जिसमें महिला जिला प्रधान प्रगति, अनिता, रजनी भुल्लर, सीमा, काजल, रीतू शर्मा व सोनिया भूख हड़ताल पर रही ।
आज बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री दलबीर भान ने अपनी कार्यकारिणी सहित धरने पर आकर लिपिकों की 35400 की मांग का समर्थन किया है व राष्ट्रपति महोदया को पत्र भेजकर अपील की है कि लिपिकों की मांगों को अतिशिघ्र पूरा करवाने की कृपा करें । पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि बहन मायावती के आदेशानुसार बहुजन समाज पार्टी प्रदेश के अध्यक्ष राजबीर सोरखी के नेतृत्व में प्रदेश के सभी धरनों पर पहुँचकर धरनों का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार लिपिकों की मांग को शीघ्र पूरा करें ।
यूनियन के मीडिया प्रभारी मृत्युंजय मारुति ने बताया की कल यूनियन की वर्चुअल बैठक हुई जिसमें सभी साथियों के सुझाव लिए गए हैं । साथ ही प्रदेश की विभिन्न खापों, पार्टियों, मजदूर संगठनों, सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन, भूतपूर्व सैनिक संगठन व किसान युनियनों का समर्थन प्राप्त हो रहा है जिन्होंने यूनियन के एक आवाहन पे तन मन धन से साथ देने का लिखित आश्वासन दिया है । मीडिया प्रभारी ने बताया कि कल हरियाणा स्टेनोग्राफर यूनियन के प्रदेश प्रधान संदीप श्योराण ने रोहतक के धरने पे समर्थन देते हुए पूरी यूनियन सहित धरने पर आ गए और लिपिकों की मांगे न मानने तक हड़ताल पे रहने का एलान कर दिया । धरने पे मंच का संचालन जसबीर शर्मा ने किया । इस मौके पर सुरेश कौशिक, संजय आनंद, महावीर राणा, प्रवीन थरेजा, अनिल शर्मा, बलराम ढुल, संतोष सलूजा, मुक्ता रानी, ममता व वंदना सहित सैंकड़ों लिपिक उपस्थित थे ।
Leave a Reply