कैथल, 31 मार्च, खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि हनी मिशन के तहत खादी और ग्रामोद्योग आयोग शहद उत्पादन में किसानों और बेरोजगारों को ट्रेनिंग देने के साथ ही बी-बॉक्स भी दे रहा है। आयोग द्वारा अब तक देश भर में 18 हजार से भी अधिक लाभार्थियों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण प्रदान करके 1 लाख 80 हजार मधुमक्खी बॉक्स और मधुमक्खी कालोनी का वितरण किया जा चुका है। हरियाणा प्रदेश में 440 लाभार्थियों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण देकर 4400 बक्सों का वितरण किया जा चुका है।
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के अध्यक्ष मनोज कुमार हनी मिशन संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर गांव दयोरा में 40 मधुमक्खी पालकों को 400 मधुमक्खी बक्सों का वितरण करने के दौरान में बोल रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वीट क्रांति’ के आह्वान का असर दिखने लगा है। इस कार्य से जुड़कर किसानों की ना सिर्फ आय बढ़ी है बल्कि पैदावार में भी 25 से 30 फीसदी तक वृद्धि हुई है। हरियाणा प्रदेश में मधुमक्खी पालन को विशेष बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है ताकि ग्रामीण आंचल में इस कार्य से जुड़कर ग्रामीण लाभ उठा सके। गांव दयोरा में इससे पहले 20 मधुमक्खी पालकों को 200 बक्से मुहैया करवाए गए थे। उन्होंने कहा कि समूचे प्रदेश में खादी की गतिविधियां बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान परिवेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए-नए क्षेत्रों में रोजगार का सृजन हो रहा है।
अध्यक्ष मनोज कुमार ने मधुमक्खी पालन उद्योग को समय की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इस इको फ्रैंडली उद्योग में न सिर्फ उद्यमियों / किसानों को आमदनी देने वाले शहद का उत्पादन होता है बल्कि मधुमक्खियों द्वारा फैलाए गए पराग कणों से फसल की उत्पादकता में भी 25 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होती है। इस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस मिशन से निश्चित तौर पर किसानों की आय मे अपेक्षाकृत वृद्धि होगी।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज कुमार ने लाभार्थियों व अन्य उपस्थित लोगों से संवाद किया और उनसे सुझाव भी लिए। कार्यक्रम के उपरांत आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार ने खादी और ग्रामोद्योग उद्यमों का दौरा किया और संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस मौके पर उत्तर क्षेत्र के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेके गुप्ता, आयोग के राज्य निदेशक आई जवाहर, अध्यक्ष के सचिव संजीव पोसवाल सहित हरियाणा सरकार और केवीआईसी के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply