रोहेडा गांव से चोरी हुई भेडों के मामले की जांच थाना राजौंद पुलिस के एचसी देवेंद्र कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी की सुनारिया चौक रोहतक निवासी सज्जन पाल को गिरफ्तार किया गया था। जिसका सोमवार को व्यापक पुछताछ के लिए न्यायालय से एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रोहेडा गांव के रहने वाले सिकंदर द्वारा थाना में दी गई परिवाद अनुसार 1 फरवरी को उसने अपनी 70 भेडों को प्लाट में बंद करके अपने घर चला गया था। जब थोडी देर बाद वह वापिस आया तो उसने देखा कि एक गाडी सैंट्रों में तीन व्यक्ति उसकी 5 भेडों को चोरी करके गाड़ी में डाल ले गए। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि रिमांड अवधि दौरान आरोपी ने पुछताछ दौरान कबुला कि उसने एक राहगीर को चोरीशुदा भेड बेच दी थी, आरोपी के कब्जे से भेड बेचकर प्राप्त की गई 3 हजार रुपए नकदी बरामद कर ली गई। जबकि वारदात में प्रयुक्त गाडी पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से पहले ही बरामद की जा चुका है। मंगलवार को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply