कैथल, 6 जून ( ) एडीसी सुशील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ प्रदान करने में संबंधित विभागों के अधिकारी बेहत्तर कार्य करें। जिला प्रशासन द्वारा भी इस योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जाता है। मेलों में ऐसे परिवारों को काउंसलिंग देने उपरांत योजना का लाभ प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है। एडीसी सुशील कुमार मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के दृष्टिगत संबंधित विभागों के अधिकारियों व बैंकर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यह योजना हरियाणा सरकार की महत्वकांक्षी योजना है और इस योजना का उद्देश्य यही है कि जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ प्रदान करके उनके परिवारों की आय को बढ़ाया जा सके। इस कार्य में अधिकारी लापरवाही न बरतें, बल्कि आमजन को सहयोग करते हुए अच्छा कार्य करें। सभी विभाग पूरे तालमेल से कार्य करें, ताकि जरूरतमंद लोगों को लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि वे भी आवेदनों की प्रक्रिया में तेजी लाएं और उन्हें लोन के माध्यम से लाभ प्रदान करें। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जो भी पात्र व्यक्ति लोन के लिए आवेदन करता है, तो उसकी तमाम प्रक्रिया को अधिकारियों एवं कर्मचारी पूरा करवाएं ताकि संबंधित व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, एलडीएम एसके नंदा, सीएमजीजीए अपूर्वा, डीसीडब्ल्यूओ बलबीर चौहान, रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a Reply