बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रोडवेज में HKRN के तहत होगी बंपर क्लर्क भर्ती

August 17, 2023 137 0 0


कैथल (रमन), हरियाणा में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गौरतलब है कि हरियाणा परिवहन विभाग कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से क्लर्क समेत कई अन्य पदों को भरेगा. विभाग ने प्रदेश के सभी डिपो महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर स्टाफ का पूरा डाटा मांगा है।

परिवहन विभाग के निदेशक की ओर से डिपो महाप्रबंधकों को लिखे पत्र के मुताबिक विभाग में क्लर्क, स्टेनो टाइपिस्ट हिंदी और टिकट वेरिफायर के स्वीकृत, भरे और रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है. यह भी लिखा है कि डिपो को मांग के अनुरूप कौशल रोजगार निगम के पदों पर भर्ती करनी होगी।

विभाग एचकेआरएन के माध्यम से क्लर्क, स्टोन टाइपिस्ट हिंदी और टीवीएफ की भर्ती करेगा। इस पत्र में डिपो में रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है| यह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही एचकेआरएन के माध्यम से शुरू की जाएगी। इस बीच, कर्मचारी संगठनों ने रोडवेज विभाग में एचकेआरएन के माध्यम से भर्ती का विरोध किया है और स्थायी भर्ती की मांग की है.

गौरतलब है कि पहले से ही घाटे में चल रहे हरियाणा परिवहन विभाग को एक महीने से अधिक समय से हड़ताल पर बैठे क्लर्कों ने मुश्किल में डाल दिया है। इससे विभाग का कार्य बाधित हो रहा है. हालांकि अधिकांश डिपो में अस्थाई कर्मचारी ही लिपिकीय कार्य कर रहे हैं। सितंबर में सभी डिपो स्तर पर नई भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।


Tags: clerk bharti in haryana, haryana roadways bumer bharti, haryana sarkar Categories: ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!