कैथल, 25 जुलाई, बीमा के नाम पर हजारों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एसआई महिपाल की टीम द्वारा करते हुए आरोपी मलूक सिंह निवासी लहरका रोड अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खनौदा निवासी ताराचंद की शिकायत अनुसार वह खेती करता है। वर्ष 2017 में गांव के बाबूराम और राजेश उसके पास आए। उन्होंने उससे कहा कि वह बीमा का काम करते हैं। उनकी कंपनी कम बीमा राशि में ज्यादा का बीमा करती है। वह उनकी बातों में आ गया। उसने अपनी, पत्नी सुदेश, भतीजा मोहन और भाभी सुदेश के नाम से चार पॉलिसी बनवा ली। इसके बाद वह प्रत्येक पॉलिसी के 500 प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2000 रुपये प्रति माह आरोपियों को देता रहा। बाद में उसे पता चला कि आरोपियों द्वारा उसे जो रसीद दी गई है, वह सारी नकली हैं। जब उसने आरोपियों से बातचीत की तो आरोपियों ने राशि देने से साफ इनकार कर दिया। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में पहले ही आरोपी सांच निवासी राजेश को गिरफ्तार किया जा चुका है। मलूक सिंह उक्त फ्रॉड कंपनी का मालिक था। आरोपी मलूक सिंह जालसाजी के अन्य मामले में जिला करनाल जेल में बंद था, जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। सोमवार को आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कागजी कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply