कैथल, 25 जुलाई, दुपहिया वाहन चोरो पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा अलग अलग 3 मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस के एचसी जसमेर सिंह की टीम द्वारा शाम के समय एक गुप्त सूचना के आधार पर नया बस अड्डा कैथल के पास नाकाबंदी की गई। जहां कुछ समय बाद करनाल चौक की तरफ से बाइक पर आए संदिग्ध कसान निवासी सिन्हा को पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया। पुछताछ पर सिन्हा बाइक बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जांच दौरान यह बाइक चोरी हुई पाई गई। प्रवक्ता ने बताया कि पाडला निवासी गुरमेल सिंह की शिकायत अनुसार 27 मार्च 2023 को कर्ण विहार कालोनी कैथल में सबमर्सिबल मोटर फैक्ट्री के बाहर से उसकी बाइक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज था। आरोपी के कब्जे से बाइक बरामद कर ली गई। आरोपी सिन्हा मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
प्रवक्ता ने बताया कि दुसरे मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल के एचसी शमशेर सिंह की टीम द्वारा बाइक चोरी के एक मामले में नौच निवासी पवन उर्फ मोनु को गिरफ्तार कर लिया गया। नई अनाज मंडी कैथल निवासी बजरंग की शिकायत अनुसार 16 जून 2023 को वह अपनी बाइक को लेकर नीम साहिब गुरुद्वारा में गया था और वहां पर अपनी बाइक खडी करके अंदर चला गया। जब वह 12-15 बजे दोपहर वापिस आया तो उसकी बाइक को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही चोरी की बाइक खरीदने के तीन आरोपी पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके है तथा चोरी शुदा बाइक पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी है। आरोपी पवन ने पूछताछ दौरान उक्त मामले की बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देकर आगे बेचना कबूल किया। आरोपी पवन के कब्जे से 300 रुपए बरामद किए गए। आरोपी पवन माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि कलायत क्षेत्र से बाइक चोरी के एक मामले की जांच थाना कलायत पुलिस के एचसी संजय कुमार द्वारा करते हुए आरोपी अजय व अजय (दोनो का नाम अजय है) दोनो निवासी बालू को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि कलायत निवासी सतबीर सिंह की शिकायत अनुसार 11 जुलाई को उसकी बाइक उसके मकान के बाहर से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया था। जिस बारे थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। दोनो आरोपी बाइक चोरी के अन्य मामले में जिला जेल में बंद थे, जिनकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गये थे। उक्त चोरीशुदा बाइक पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है। सोमवार को दोनो आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर कागजी कार्रवाई पूर्ण करने उपरांत न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply