कैथल (अजय धानियां) प्लाट बेचने को लेकर 73 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले की जांच चौकी हरनौली पुलिस प्रभारी एसआई सुरेश कुमार द्वारा करते हुए आरोपियों से पूछताछ उपरांत नियमानुसार कार्रवाई तहत आरोपी अश्वनी कुमार व कैलाश रानी दोनो निवासी नजदीक पुरानी बस स्टैण्ड कैथल को नियमानुसार शामिल जांच कर लिया गया। चीका निवासी राकेश कुमार की शिकायत अनुसार कैथल निवासी आरोपित कैलाश रानी और उसके बेटे अश्वनी कुमार ने प्लाट बेचने के नाम पर उसके साथ 73 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। कैलाश रानी के पास चीका में करीब पांच मरले जमीन है। सात अक्टूबर 2021 को आरोपियों ने उसकी कुछ जमीन को बेचने का इकरारनामा कर लिया था। जमीन की कीमत करीब 74 लाख रुपये बनी थी। उसने 73 लाख रुपये आरोपियों को दे दिए थे और पांच मई 2022 को उसके नाम रजिस्ट्री करवानी थी। जो जमीन उसे देनी थी उस पर ही आरोपियों ने भवन का निर्माण कर लिया। पांच मई को आरोपियों ने रजिस्ट्री तो करवा दी, लेकिन उस समय वह उस जमीन की मालिक नहीं थी। उसने जमीन के फर्जी कागजात तैयार किए थे ताकि उसके साथ 73 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर सके। आरोपियों ने ना तो जमीन उसके नाम करवाई और ना ही उसके पैसे वापस किए। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। दोनो आरोपियों द्वारा माननीय न्यायालय की मार्फत अग्रिम जमानत हासिल कर ली गई थी। दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply