कैथल, 15 अगस्त (अजय धानियां) शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि स्वाधीनता संग्राम में देश के अनेक शहीदों ने अपने प्राणों को न्यौछावर किया। उन्हीं अमर शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश का मान विश्व पटल पर बढ़ा है। प्रदेश सरकार हर वर्ग का सर्वांगीण विकास कर रही है। विकास के मामलों में सरकार ने नित नए आयाम स्थापित किए हैं। आज हम सबके लिए गौरव का दिन है। प्रत्येक घर में तिरंगा है, पूरा देश तिरंगे के रंग में रंगा हुआ है।शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करने उपरांत बोल रहे थे। इससे पहले शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने शहीद स्मारक पर जाकर पूष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले बच्चों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा के साथ-साथ नर नारायण सेवा समिति को भी 2 लाख रुपये देने की घोषणा करी। समारोह में भाग लेने वाले बच्चों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया और साथ ही समारोह स्थल पर मौजूद शहीदों के परिजनों को तथा विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों, समाज सेवियों को भी सम्मानित किया गया।शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि जो समाज या जो देश ऐसे मौके पर अपने पूर्वजों तथा इतिहास को याद नहीं करता तो वह तरक्की नहीं कर सकता। स्वाधीनता संग्राम में अनेक महापुरूषों व शहीदों चंद्रशेखर, सुखदेव राजगुरू, भगत सिंह, लाला लाजपत राय, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, अहिल्या भाई आदि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। यही नहीं शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, गुरू गोबिंद सिंह, गुरू तेग बहादुर, बंदा सिंह बहादुर जैसे अनेक महापुरूषों ने भी मानव हित का कार्य किया। मगुलों व अंग्रेजों ने इस देश को लूटा, भगवान राम, कृष्ण और शिव के मंदिरों को तोड़ा तथा इस देश की संस्कृति को समाप्त करने का प्रयास किया। करीब 600 वर्ष तक हमने गुलामी की पीड़ा को सहन किया। संघर्षों के बाद 1947 को हमारा देश आजाद हुआ, लेकिन उस समय भी हमारा देश सशक्त नहीं था, क्योंकि उस समय के हुक्मरानों का कोई विजन नहीं था।उन्होंने कहा कि सरकार ने धारा 370 को तोड़कर यह साबित कर दिया है कि हमारा देश सशक्त हो रहा है। आज 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का काम किया जा रहा है। भारत के तिरंगें की शान और मान पूरे विश्व में छाई हुई है। पिछले दिनों युक्रेन और रूस युद्ध के दौरान भारत अपने युवाओं को सकुशल भारत वापिस लेकर आया है। इतना ही नहीं, उस समय तिरंगे को लेकर दूसरे देशों के युवा भी सकुशल अपने देश वापिस पहुंचे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तिरंगे की कितनी ताकत है। उन्होंने कहा कि आज जब देश के प्रधानमंत्री विदेशों में जाते हैं तो रैड कारपेट बिछाकर उनका स्वागत किया जाता है। आज हमारे देश में राष्ट्रीय पर्व होली और दिवाली की तरह समूचे भारतवासी मिलकर मनाते हैं। हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा अभियान में लोगों ने पूरे मान-सम्मान से अपने घरों पर झंडा फहराया। देश में मेरी माटी-मेरा देश अभियान से करोड़ों लोगों ने शामिल होकर अमर शहीदों को विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से नमन किया। तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है। उन्होंने विकासात्मक परिपाटी तथा सामाजिक मुद्धों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जहां प्रदेश में पहले 1000 लड़कों के पीछे 850 लड़कियां थी, जोकि बढ़कर लगभग 950 का आंकड़ा छु चुकी है। सरकार ने लड़कियों को बचाने और आगे बढ़ाने का काम किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में हर 20 किलोमीटर के अंतर पर महिला कॉलेज खोले गए हैं। प्रत्येक जिला में महिला थाने भी खोले गए हैं, जिससे महिलाएं अपने ऊपर हुए अत्याचार के बारे में शिकायत कर सकती है और उन्हें अब न्याय मिल रहा है। स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत योजना में हरियाणा प्रथम स्थान पर रहा। प्रदेश को खूले में शौच से मुक्त किया गया है। आज देश में 48 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खुले हुए हैं, देश की जनता जिसमें गरीब, किसान, मजदूर को बैंक से जोड़ने का काम किया गया है। सरकार द्वारा जारी रुपये का पूरा हिस्सा संबंधित लाभार्थियों के खाते में पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6 हजार रुपए प्रति वर्ष किसानों के खातों में डाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, सोयल हैल्थ कार्ड आदि योजनाओं का लाभ देकर किसानों की आय में बढ़ोत्तरी की जा रही है। पोर्टल आज की जरूरत है और उसी के तहत हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रोपटी आईडी के तहत मकान मालिक को उनकी पहचान दिलाई गई है। आज करीब 72 लाख परिवार पहचान पत्र द्वारा बनाए गए हैं। इस व्यवस्था से घर बैठे ही बुजुर्गों की पैंशन बन रही है। नगर दर्शन, ग्राम दर्शन पोर्टल पर ग्रामीण अपनी समस्याओं को सीधा डाल सकता है। उन्होंने सभी से नशा नहीं करने, अपने बुजुर्गों का आदर करने तथा देश भक्ति की भावन प्रबल करने का आह्वान किया। जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कृष्ण कुमार सहोत्रा ने मंच का संचालन किया।स्वतंत्रता समारोह में डीसी जगदीश शर्मा, एसपी अभिषेक जोरवाल, एसडीएम संजय कुमार, डीएमसी कुलधीर सिंह, सीटीएम कपिल कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री की धर्मपत्नी डॉ. प्रतिमा गुप्ता, सुरेश गर्ग नौच, मुनीष कठवाड़, डॉ. डीपी गुप्ता, डॉ. अशोक गर्ग, प्रेम ग्योंग, जयवीर ढांडा, बलविंद्र जांगड़ा, सीएमजीजीए अपूर्वा मिश्रा, डीडीपीओ कंवर दमन, डीईओ रविंद्र कुमार, तहसीलदार अनिल बिढ़ान, नायब तहसीलदार आशीष, ईओ सुशील कुमार, डीडीए डॉ. कर्मचंद, डीएसडब्ल्यूओ कुलदीप शर्मा, डीएसओ सुमन मलिक, सचिव रामजी लाल, प्रज्ञा पासा जैन, वंदना, प्रवीण आदि मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति हुई, जिसमें भीष्म एवं झांसी ओपन स्काउट की टुकड़ी पहले, जिला महिला पुलिस की टुकड़ी दूसरे तथा एनसीसी डिविजन ब्वॉयज विंग की टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही। इसके साथ-साथ समारोह में योगा अभ्यास तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी टीमों को भी शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सम्मानित किया।स्वतंत्रता दिवस समारोह में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों ने समूह गान, आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति नृत्यावली, हिंदू गर्ल्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने पंजाबी नृत्यावली, सुपार्श्व जैन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने झांकी हरियाणा की नृत्यावली, नरड़ांचल स्कूल नरड़ के बच्चों ने हरियाणवी नृत्य, श्री गुरू तेग बहादुर खालसा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गिद्धा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाखौली अड्डा व गीता भवन के नजदीक की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य की प्रस्तुति दी।स्वतंत्रता दिवस पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने विराज गर्ग, कृष्ण शर्मा, नमन, सिमरन, अंकुश, कुमारी ज्योति, विशाल, सतबीर सिंह, सबीना रानी, वीके शास्त्री, रामपाल, अमन, धनपति, दयानंदन, रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, अनवर, मंजीत कौर, जसमेर, बलवान सिंह, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, राजेंद्र कुमार, जसबीर सिंह, सुरेश कुमार, जीवन रक्षक दल ट्रस्ट से सतीश शर्मा, मंदीप गोयत, बलविंद्र सिंह, नीतीन कुमार, जगदीश, सुरेश, शमशेर सिंह, वीरभान, शमशेर, निर्मला, परविंद्र कौर, रविंद्र कुमार, कुशल शर्मा, कुलदीप सिंह, रणदीप सिंह, सुशील कुमार, रजत, अंकित, अनूप सिंह, नरेश कुमार, राजेश कुमार, कमलजीत, देवी सिंह, सुरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, अंग्रेज सिंह, विकास दीप को उत्कृष्ट, समाजसेवा, शिक्षा आदि के लिए सम्मानित किया।
Leave a Reply