कैथल, 27 जुलाई, चौ0 चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय अधीनस्थ स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र कैथल द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग तथा कृभको कैथल के सहयोग से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(14वीं किस्त) का जीवन्त प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता सुरेश गर्ग ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। सुरेश गर्ग ने उपस्थित किसानों का आह्वान किया कि किसान सरकार द्वारा संचालित सभी स्कीमों का लाभ उठायें तथा अपनी कृषि फ सलों में अन्धाधुन्ध खादों व दवाईयों का इस्तेमाल न करें तथा बहुमूल्य संसाधन जल के संरक्षण के लिए वैज्ञानिकों एवं कृषि अधिकारियों की सलाह से खेती करें।
केन्द्र के मुख्य वैज्ञानिक डॉ रमे़श वर्मा ने उपस्थित किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र कैथल द्वारा किसानों व जिले के बेरोजगार नवयुवकों हेतु संचालित विभिन्न किस्मों तथा कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा किसानों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए सरकार का धन्यवाद किया। डॉ वर्मा ने इस मौके पर किसानों का आह्वान किया कि किसान अपनी धान की फ सल में अन्धाधुन्ध खादों व रासायनिक दवाओं का छिड़काव ना करें।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ कर्मचन्द ने उपस्थित किसानों को विभाग द्वारा किसानों के लिए संचालित विभिन्न स्कीमों के बारें में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने किसान सम्मान निधि स्कीम के बारे में भी किसानों के प्रश्नों के सन्तोषजनक जवाब देते हुए कहा कि सरकार हर पात्र किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देने के लिए कृतसंकल्प है। इस मौके पर कृषि विज्ञान के सभी वैज्ञानिक तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग का स्टॉफ , डॉ हीरालाल कृभको तथा अन्य प्रतिनिधियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
Leave a Reply