प्रदेश सरकार करवा रही है सभी वर्गों का एक समान विकास :- विधायक लीला राम–विधायक लीला राम ने क्षेत्र वासियों से मुलाकात करके किया समस्याओं का समाधान

May 8, 2023 65 0 0


कैथल, 8 मई, विधायक लीला राम ने कहा कि हलका में समग्र विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। समूचे क्षेत्र का विकास एक समान किया जा रहा है। करोड़ों रुपये की लागत से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। आमजन के सामुहिक कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। आमजन की जो भी शिकायते हैं अधिकारी उन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। किसी भी समस्या को दूर करने में अगर कोई तकनीकी बाधा है तो संबंधित व्यक्ति को समझाएं ताकि उसकी समस्या का निवारण हो सके।

विधायक लीला राम ने वार्ड नंबर 13 की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर वार्ड वासियों से मुलाकात की तथा मौके पर ही वार्ड वासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चलाए हुए कार्यक्रमों तथा क्रियान्वित की गई सभी योजनाओं को अपने-अपने विभागों के माध्यम से जनता तक पहुंचाएं, ताकि सभी लोगों को उनका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा के इतिहास में यह पहला मौका है कि कोई ईमानदार मुख्यमंत्री प्रदेश में समान रूप से सभी हलकों में विकास कार्य करवा रहे हैं।

विधायक लीला राम ने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक, सबका साथ-सबका विकास के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्य कर रहे हैं। हरियाणा की ईमानदार सरकार सरकारी नौकरियों में बिना किसी भेदभाव के योग्य युवाओं को सरकारी नौकरियों का लाभ दे रही है। प्रदेश सरकार नौकरियों में पारदर्शिता से काम कर रही है, जिससे प्रदेश के युवाओं का पढ़ने व कोचिंग लेने की तरफ रुझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनता के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका जनता सीधे सीधे लाभ उठा रही है। सरकार की ईमानदार छवि को देखते हुए आने वाले दिनों में सभी लोगों की समस्याओं का समाधान घर बैठे हो सकेगा।

इस मौके पर जग्गा राम सैनी पार्षद ज्योति जांगड़ा , रामकुमार नेन,बिलू जांगड़ा,रमेश चंद, जसवीर, दीपक डांडा, रमेश जांगड़ा, साहिल ढुल,पिकू,नरेश, काला, संजय, परसोत्तम,पार्षद बलजीत इन्द्रल, शीशपाल दाऊ , राजेन्द्र ठाकुर, विजय पाल,सतीश त्यागी, विफ्म, शमशेर सैन, विक्रम गुज्जर, सत्यवान महेरा, कुशलपाल सैन आदि मौजूद रहे।


Categories: ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!