पुलिस लाइन के सभागार में फ्रॉड अवेयरनेस शिविर का किया गया आयोजन

June 10, 2023 58 0 0


पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल पुलिस लाइन के सभागार में बीमा व ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकथाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का आयोजन एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार किया गया। इस सेमिनार में कैथल जिला पुलिस के कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया। सेमिनार में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के रिस्क मैनेजमेंट विभाग से मैनेजर ललित कुमार और रिटायर डीएसपी सुल्तान सिंह ने बतौर वक्ता शिरकत की। प्रवक्ता ने बताया कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के रिस्क मैनेजर ललित द्वारा जीवन बीमा क्षेत्र में हो रहे अपराध तथा सतर्कता के संबंध में जानकारी दी। बीमा क्षेत्र में हो रहे आपराधिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। वहीं रिटायर्ड डीएसपी सुल्तान सिंह ने कहा कि धोखाधडी मामलों में विवेचना करते समय प्रभावित पक्ष से पूरा जानकारी ले तथा उसकी बात को अच्छी तरह से समझे तथा संबंधित अभिलेख प्राप्त करे। रिस्क मैनेजर ललित ने अपने संबोधन में कहा कि आजकल बीमा क्षेत्र में अनजान व जाली नंबरों से बहुत सारे फोन व मैसेज आते है जिसमें कॉलर स्वयं को किसी बीमा कंपनी का या आईआरडीए का अधिकारी बता कर गुमराह करने का प्रयास करते है। उन्होंने कहा कि आईआरडीए या कंपनी ऐसा कोई काल नहीं करती है तो आप सभी को सलाह दी जाती है कि आप किसी भी ऐसे अनजान नंबर से बातचीत के दौरान अपना कोई भी पहचान पत्र या निजी जानकारियां सांझी न करे। कालर से उसकी पूरी जानकारी जैसे उनका नाम, पहचान पत्र तथा तुरंत कंपनी के पास आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित करे अथवा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दे। सेमिनार दौरान पुलिस कर्मचारियों द्वारा सवाल जवाब किए गए।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!