नाबालिग सहित 3 बाइक चोर चढे स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल के हत्थे, चोरी की 11 बाइक बरामद

July 19, 2023 43 0 0


कैथल 19 जुलाई () एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार दुपहिया वाहन चोरों पर जिला पुलिस लगातार पैनी नजर बनाए हुए है। इसी कडी में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कैथल द्वारा एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को काबू करके उनके कब्जे से कुल 11 बाइक बरामद की गई है। आदर्श नगर कैथल के रहने वाले गुलशन कुमार द्वारा थाना सिविल लाइन में दी गई शिकायत अनुसार वह अपनी बाइक पर 26 जून 2023 को जाट ग्राउंड में श्याम बाबा के जागरण में गए थे। वहां पर उन्होने अपनी बाइक को खडा किया था। जब वह अपनी बाइक देखने उक्त जगह पर गए तो वहां पर उनकी बाइक नहीं थी। जो अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बाइक चोरी कर ली गई थी। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिक्टेटिव यूनिट कैथल के एएसआई प्रदीप कुमार, एचसी जसमेर,ईएचसी बलिंद्र व इएचसी लखविंद्र की टीम को खुफिया सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि 3 लड़के एक बाइक पर नए बस अड्डे के पास फाटक के नजदीक खडे है और उनके पास चोरी की बाइक हो सकती है। जो सूचना विश्वसनीय व्यक्ति की थी। जो पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर दबिश देकर तीनों लडकों को नियमानुसार पकड कर उनके पास बाइक बारे पूछताछ की गई। जो तीनों लड़के बाइक बारे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस द्वारा की गई जांच दौरान बाइक चोरी की पाई गई। दो बालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा एक नाबालिग लडके को विधि अनुसार अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय विशाल निवासी शेरुखेडी,नितिश उर्फ बच्ची निवासी कुरलैन जिला करनाल हाल निवासी नजदीक छोटूराम चौंक ढांड रोड कैथल व 14 वर्षीय कुरलैन जिला करनाल हाल निवासी नजदीक छोटुराम चौंक ढांड रोड कैथल के रूप में हुई।पूछताछ में आरोपियों ने इस वारदात के अलावा अन्य 10 बाइक चोरी करनी कबूल की। आरोपियों द्वारा 2 बाइक जिला करनाल से तथा 9 बाइक थाना सिविल लाइन कैथल क्षेत्र से चोरी की है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा 2 बाइक आरोपी नीतीश के घर से, 3 बाइक नीतीश के दोस्त के घर से तथा 5 बाइक विशाल के घर से बरामद की गई है। सभी उपरोक्त आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ लगातार जारी है।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!