कैथल, 16 अगस्त (अजय धानियां) थाना राजौंद के अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार अज्ञात आरोपी 9 अगस्त 2023 की रात को उसकी 15 वर्षीय बहन को बहला फुसला कर ले गया। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज करके आगामी जांच थाना राजौंद पुलिस के पीएसआई सुनील कुमार द्वारा की गई। जांच दौरान पीड़िता को बरामद किया गया तथा मामले में दो आरोपी जिला जींद के गांव मुवाना निवासी संजीत उर्फ नन्दा व जिला सोनीपत के गांव खांडा निवासी विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में आरोपी सजींत द्वारा लड़की को बहला फुसला कर ले जाना पाया गया तथा विकास सजींत के साथ पूरी वारदात में शामिल पाया गया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक पुलिस द्वारा बरामद की गई। दोनो आरोपी मंगलवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपी माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए तथा नाबालिग पीड़िता की नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply