कैथल (अजय धानियां) थाना पूंडरी के अंतर्गत एक गांव की नाबालिग बेटी के साथ छेडछाड करके अश्लील हरकतें करने के मामले की जांच महिला थाना पुलिस की महिला एएसआई मनजीत कौर की टीम द्वारा करते हुए आरोपी जसवंत को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना पूंडरी के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला की शिकायत अनुसार 5 अगस्त की शाम को उसकी 12 वर्षीय पुत्री किसी काम से घर से बाहर गई थी। आरोपी जसवंत ने उसकी नाबालिग पुत्री को पकड कर उसके साथ अश्लील हरकत की। जिस बारे महिला थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी जसवंत मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply