कैथल, 25 अगस्त (अजय धानियां) महिला विरुद्ध अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार लगाम कसते हुए नाबालिगा को शादी का झांसा देकर बहका-फुसला कर भगा ले जाने के मामले की जांच थाना ढांड पुलिस के सब इंस्पेक्टर अजमेर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी अंकुश उर्फ सेंटी निवासी कंवार खेड़ी जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना ढांड अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार उनकी रिश्तेदारी में से एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती 10 दिन से उनके घर आई हुई थी। जो 21 अगस्त को नाबालिगा को उपरोक्त आरोपी शादी का झांसा देकर बहका-फुसला कर अपने दोस्तों के साथ मिलकर भगा ले गया था। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा नाबालिगा बरामद की जा चुकी है। नाबालिगा के बयान अनुसार मामले में दुष्कर्म संबंधित धाराएं एड करते हुए आगामी जांच अमल में लाई गई। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई के तहत नाबालिगा को वारसान के सुपुर्द किया जा चुका है। आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply