नकदी व अंगूठी स्नेचिंग के एक मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एचसी मनीष कुमार द्वारा करते हुए आरोपी साहिल निवासी मोतिया बाजार समाना पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रमेश लाल निवासी डोगरा कैथल की शिकायत अनुसार वह प्लम्बर का काम करता है। 12 अप्रैल को वह अपने मकान से करीब 10.00 बजे सूद अस्पताल के पीछे काम करने के लिये गया था। वह काम करके अपनी स्कूटी पर सवार होकर अपने घर के लिये चला और करीब दोपहर के 01.30 बजे सीवन गेट के पास पहुंचा तो पीछे से एक बाइक पर दो व्यक्ति आए और उसकी स्कूटी के आगे बाइक रोक कर उसके हाथ मे पहनी अंगुठी व करीब 7 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा पहले ही वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य 2 आरोपियों बलजीत व भारत भूषण दोनो निवासी समाना जिला पटियाला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी बलजीत व भारत भुषण से पुछताछ दौरान खुलासा हुआ था कि वे दोनो वारदात करने के लिए साहिल उपरोक्त की बाइक का इस्तेमाल करते थे तथा साहिल को लुटी गई संपत्ति में से हिस्सा देते थे। आरोपी साहिल के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई। आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply