कैथल, 09 सितंबर (अजय धानियां) संज्ञीन अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे ही एक बुजुर्ग से 32 हजार रुपये छीनने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एचसी मनीष कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी परविंद्र उर्फ बिल्ला निवासी आलमगीरपुर जिला रेवाडी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुलियाना निवासी रामपाल की शिकायत अनुसार 12 जून को वह घर के सामान लेने के लिए कैथल आया था। सामान खरीदकर जब वह कैथल से अपने घर जाने के लिए जाखौली अड्डा पर किसी वाहन का इंतजार कर रहा था तो वहां एक बाइक पर आए दो युवक उसको कहने लगे कि ताऊ कहा जाना है। उसने बोला कि मुझे गांव जाना है। उन्होंने कहा कि हमे बरवाला जाना है, तुम तितरम मोड तक का रास्ता बता दो और हमारे साथ चल पडो। जो वह उनके साथ बाइक पर बैठ गया। थोड़ी दूर चलने के बाद उन्होने उसे बाइक से नीचे गिरा दिया और दोनो लडके उससे 32 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसका 5 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply