कैथल 10 अगस्त (अजय धानियां) धोखे से बेची गई ट्राली को खरीदने वाले को चौकी अनाज मंडी पुलिस के एएसआई सुरेश कुमार की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान ढुंडवा निवासी बिंटू के रुप में हुई। कुतुबपुर रोड हरिनगर कैथल निवासी अनिल की शिकायत अनुसार वह मंडी में ट्रैक्टर ट्राली चलाने का काम करता है। वहीं पर दुब्बल निवासी संत कुमार भी ट्रैक्टर ट्राली चलाने का काम करता है। जिस कारण से उनकी आपस में जानकारी हो गई। 18 जून 2023 को संत कुमार व उसके साथ अनिल निवासी दुब्बल उसके पास आए और उसकी ट्राली किराए पर मांगी। उसने 14500/- रुपए के हिसाब से ट्राली उनको किराए पर दे दी। एक महिना पूरा होने पर जब उसने संत कुमार के साथ ट्राली बारे बातचीत की तो संत कुमार टालमटोल करने लगा। उसके बार बार पूछने पर संत कुमार ने उससे कहा कि उसने तथा अनिल ने मिलकर उसकी ट्राली को बेच दिया है तथा उसे जान से मारने की धमकी दी। जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पहले ही दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ दौरान सामने आया था कि उन्होंने ट्राली को ढूंढवा के रहने वाले बिंटु को बेचा है। पुलिस द्वारा बिंटू को काबू करके पूछताछ की जा रही है। आरोपी बिंटू वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Leave a Reply