कैथल, 3 अगस्त ( ) सहकारी चीनी मिल के प्रबन्ध निदेशक ब्रह्मप्रकाश ने वीरवार को मिल परिसर में अमरूद का पौधा लगाकर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मिल के प्रबन्ध निदेशक ब्रह्मप्रकाश ने कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को लेने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताजी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे। प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। उदाहरण के लिए पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये कम प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्र हैं। दूसरी ओर शहरी आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में खराब प्रदूषण और कम पेड़ों की संख्या के कारण खराब गुणवत्ता की वायु है। प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं। इस मौके पर मिल के मुख्य लेखाधिकारी मुख्य अभियंता ए.ए. सिद्दकी, मुख्य रसायनविद् कमलकांत तिवारी, सेल मैनेजर जगदीश कासवान, कर्मचारी निदेशक शमशेर सिंह, सुभाष कादियान दिलबाग सिंह, रणबीर सिंह सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave a Reply