कैथल 17 अगस्त(अजय धानियां) दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले की जांच महिला थाना प्रबंधक लेडी इंस्पेक्टर नन्ही देवी द्वारा करते हुए पीड़िता के ससुर करनाल निवासी पदम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना सीवन के अंतर्गत एक गांव की बेटी द्वारा दी गई शिकायत अनुसार उसकी शादी 17 फरवरी 2018 को रोहित निवासी करनाल के साथ हुई थी। उसके परिवारजनों द्वारा उसकी शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुरालजन उस दान दहेज से खुश नहीं थे और उसके ससुराल जनों द्वारा शादी के बाद उसको दहेज की मांग करते हुए उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीडिता के अनुसार उसके पति द्वारा उसके इच्छा के विरुद्ध उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए गए। जिस आरोप में पहले ही पीडिता के पति को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। जांच में सामने आया कि पीडिता के ससुर पदम सिंह द्वारा भी पीडिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। शिकायत में पीडिता ने अपने पति पर उससे तलाक लिए बगैर दूसरी शादी करने के भी आरोप लगाए है। जिनकी जांच जारी है। जिस बारे विभिन्न धाराओं के तहत महिला थाना में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी पदम सिंह के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply