कैथल ( रमन ), 12 अगस्त: एक व्यक्ति पर तेजाब छिड़ककर घायल करने के मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एएसआई जय भगवान की टीम द्वारा करते हुए 15 वर्षीय नाबालिग को पकड़ने के अतिरिक्त आरोपी टयोठा निवासी गौरव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव टयोठा निवासी मुकेश कुमार की शिकायत अनुसार वह गांव में खेड़ा के पास दूध की डेयरी पर काम करता है। सात दिन पहले उसकी डेयरी के मालिक हेमराज का पोता मोहित विदेश गया था। मोहित के पिता सुनील ने अपने लड़के के विदेश जाने की खुशी में पार्टी कर रखी थी व डीजे बज रहा था। उस पार्टी में साहिल रोड मोहना भी आया हुआ था। डीजे पर नाचने को लेकर उसका साहिल के साथ झगड़ा हो गया। साहिल इसी बात की रंजिश मन में रखे हुए था। 30 जुलाई को शाम के समय वह अपनी डेयरी में बैठा हुआ था। वहां साहिल, प्रवीन, सोनू, सैली नाई, गौरव, राजेंद्र का छोटा लड़का व रवि रोड मूंदडी अन्य लड़कों के साथ मोटरसाइकिल व गाड़ी में डेयरी पर आ गए। आरोपियों ने उस पर देसी कट्टा से फायर करना चाहा, लेकिन कट्टा चला नहीं। फिर आरोपियों ने उसे डंडे व गंडासी से हमला कर घायल कर दिया। उनमें से एक आरोपी नवीन ने उसकी दुकान से तेजाब की बोतल उठाकर उसके मुंह पर छिड़क दी और गल्ले से एक लाख रुपये उठा लिए। शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी गौरव के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा बरामद किया गया। आरोपी गौरव को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में तथा किशोर को अदालत के आदेश अनुसार बाल सुधार गृह मधुबन करनाल भेज दिया गया।
Leave a Reply