तितरम से हांसी वाया जींद सड़क को किया जाएगा फोरलेन:- उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

August 11, 2023 124 0 1


कैथल, 11 अगस्त (अजय धानियां) उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तितरम से हांसी वाया जींद होकर जाने वाली सड़क को करीब 75 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन किया जाएगा। इसके साथ-साथ तितरम से राजौंद की सड़क के सुधारीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा। फोरलेन बनने से करीब 100 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। प्रदेश के कमेरे वर्ग को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ ग्रामीण आंचल का सर्वांगीण विकास करवाया जा रहा है।उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव तितरम, देवबन, कसान आदि गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करने के दौरान बोल रहे थे। आयोजित कार्यक्रमों में उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्राम वासियों द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करते हुए ग्रामीणों को सौगात दी। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में पंचायती राज संस्थानों में हर दूसरी कुर्सी महिलाओं के लिए आरक्षित करने का कार्य किया गया है। गांवों में तालाबों के सुधारीकरण के लिए 800 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है। करीब 1600 तालाबों के सौंदर्यकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 1250 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से धनराशि भेजी गई है, ताकि गांव का समूचित विकास निरंतर होता रहे। ग्रामीण आंचल में व्यायामशालाएं व पार्कों का निर्माण किया जा रहा है, जो गांव शेष बचे हैं, उनमें इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांवों में ग्राम पंचायत व ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों को पूरा करते हुए कहा कि जितने भी गांव में तालाब हैं, उनका सुधारीकरण किया जाएगा। शिवधाम योजना के तहत जिन श्मशान घाटों में रास्ते, शैड, पेयजल आदि की कमी हैं, वहां पर तुरंत इसे पूरा करने का कार्य किया जाएगा। स्कूलों में प्रार्थना स्थल के लिए शैड व ब्लॉक लगाए जाएंगे। सौंगल से देवबन तक की सड़क का निर्माण होगा, साथ ही गांव देवबन में हाईवे से गांव तक सड़क किनारे लाईट लगाने की व्यवस्था की जाएगी। सभी गांवों में जितनी भी चौपालों में रिपेयर की जरूरत है, उसे तुरंत पूरा किया जाएगा। गांव देवबन में आंगनवाड़ी केंद्र भवन का निर्माण किया जाएगा। संबंधित गांवों में ग्राम पंचायत द्वारा जमीन मुहैया करवाने पर भव्य सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा।उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवी लाल की विचारधारा को प्रदेश में आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की आधी आबादी महिलाओं की हैं, जहां पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं, वहीं अब प्रदेश में राशन डिपों में भी 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इससे पूर्व भी प्रत्येक हलके में 25-25 करोड़ सड़कों के निर्माण हेतू दिए गए थे, इसके बाद भी अगर कोई सड़क बचती है तो उसका निर्माण भी प्राथमिकता से करवाया जाएगा। सभी गांवों में पहुंचने पर उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। पगड़ी शॉल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रमों को पूर्व विधायक सतविंद्र इस मौके पर पूर्व विधायक सतविंद्र सिंह राणा, जिला परिषद चेयरमैन दीप मलिक जाखौली, जेजेपी जिलाध्यक्ष रणदीप कौल, बिल्लू चंदाना, धूप सिंह माजरा, राजू ढुल पाई, सुभाष सिसला, प्रीतम कौलेखां, बलवान कोटड़ा, राममेहर, अमित, हैप्पी, मोनू, कुलदीप, चंद्रभान दयौरा, अमरजीत, जयवीर ढांडा, रोशन ढांडा, ज्ञान सिंह, सुरेश राणा, सोनू कोटड़ा, सेवा सिंह, बिजेंद्र, राजेंद्र, गजे सिंह, पाला राम सैनी, मांगे राम ढुल, जगदीश दुब्बल, सुनीता कोटड़ा, मनप्रीत सिंह, वजीर सिंह, संजय सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!