कैथल 28 जून, 4/5 जनवरी 2023 की रात को चीका थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सदरहेडी में ढाबा मालिक व कर्मचारियों के साथ मारपीट करके नकदी छीनने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एसआई शमशेर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी संजय बस्ती चीका निवासी दीपक व राजकुमार तथा सलेमपुर चीका निवासी उदय उर्फ चिन्नु को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि पटियाला रोड पर सदरहेडी गांव चौधरी ढाबा संचालक विमल की शिकायत अनुसार वह चौधरी ढाबा का मालिक है। 4/5 जनवरी 2023 की रात्री को सोनू निवासी चीका 10 अन्य व्यक्तियों के साथ शराब के नशे में उसके ढाबे पर आए। उन्होंने ढाबा पर कार्यरत कर्मियों के साथ मारपीट की और मेरे ढाबे का कैशियर दर्शन उर्फ काला के साथ मारपीट करके साढे 47 हजार रुपए छीन लिए। जब मैंने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो उन्होने मेरे साथ भी मारपीट की तथा मेरे को धमकी दी अगर यह ढाबा बंद नहीं किया तो तुम सभी को जान से मार देगें। जिस बारे विभिन्न धाराओं के तहत थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ के साथ साथ आरोपियों के कब्जे से 2650 रुपए बरामद किए गए। तीनों उपरोक्त आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply