ढांड पूंडरी रोड पर फरल गांव के पास एक ट्रक चालक को लूट के इरादे से गोली मारकर फरार हुए मामले में 6वां आरोपी गिरफ्तार

February 12, 2023 248 0 0


कैथल 12 फरवरी ()  30 अक्तुबर 2022 की रात ढांड पूंडरी रोड पर फरल गांव के पास एक ट्रक चालक को लूट के इरादे से गोली मारकर फरार हुए मामले की जांच सीआईए-1 के एएसआई विरेंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए गोहाना से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी पहचान बली ब्राह्मण जिला सोनीपत निवासी जितेश के रुप में हुई है। विदित रहे कि डांडुसर जिला बीकानेर राजस्थान निवासी गोपाल दास द्वारा थाना पूंडरी में दी गई शिकायत अनुसार 30 अक्तूबर को वह और उसका साथी देवीलाल अपने अपने ट्रकों में गुमथला यमुनानगर से रेत लेने के लिए गए थे। रात को वे दोनो रेत की खान से ट्रकों में रेत लोड करके वापस चले थे। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके साथी देवीलाल का ट्रक उसके ट्रक से आगे था,जब वे फरल गांव से आगे पूंडरी की तरफ सुबह के करीब 3 बजे नहर पर पहुंचे तो तभी एक युवक ट्रक के आगे आ गया। जैसे ही देवीलाल ने ट्रक रोका तो खेतों में छिपे 5/6 युवक और आ गए। उनमें से एक युवक ने पैसे मांगे तो देवीलाल ने खिडकी बंद करके ट्रक भगाने का प्रयास किया लेकिन एक युवक ने देवीलाल पर गोली चला दी जो गोली का छर्रा देवीलाल के पेट में लगा। देवीलाल के शोर मचाने पर मैंने पीछे से ललकारा मारा तो सभी युवक खेतों में भाग गए। जिस बारे विभिन्न धाराओं के तहत थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि मामले में पहले ही 5 आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजे जा चुके है। पूछताछ दौरान आरोपी जितेश के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई। आरोपी जितेश रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।


Tags: #chori_k_maksad_se, #dhandh_pundri_road, #goli_maarkar, #kaithal_crime_news, #track_driver Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!