ज्वैलर्स दुकान से पिस्तौल की नोक पर जेवरात लूटने व कातिलाना हमला करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार

May 31, 2023 56 0 0


कैथल, 31 मई ( ) जिला पुलिस जिला में एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार काम करते हुए अमन चैन बरकरार रखने के लिए संगीन अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजौंद कस्बे में ज्वैलर्स दुकान से पिस्तौल की नोक पर जेवरात लूटने व कातिलाना हमला करने के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई धर्म सिंह की टीम द्वारा करते हुए वारदात में लिप्त आरोपी गगनदीप उर्फ काला निवासी आंधली को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि राजकुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी राजौंद की शिकायत पर थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। मामले अनुसार शिकायतकर्ता की राजौन्द में दादा खेड़ा वाली गली में श्री बाला जी ज्वेलर्स नाम से दुकान है। जिस पर वह व उसके साथ उसका बड़ा लड़का सुनील बैठते है। 2 मई को शाम करीब 5.30 बजे चार लड़के मोटरसाइकिल पर उनकी दुकान के बाहर आए, सभी ने अपने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। जो तीन लड़के मोटरसाइकिल से उतर कर दुकान के अन्दर आए तथा एक लड़का बाहर मोटरसाईकिल के पास ही खड़ा रहा। जो अन्दर आए हुए दो लड़के अपने हाथों में पिस्तौल लिए हुए थे तथा तीसरे लड़के ने बैग लिया हुआ था। जो तीनों लड़को ने अन्दर आते ही ललकारा मारा कि जो कुछ भी तुम्हारे पास है जल्दी से हमें दे दो। राजकुमार ने उनको कहा कि आप कौन हो दुकान से बाहर जाओ, तो उन्होंने कहा कि जल्दी से सारा सोना दे दो नहीं तो गोली मार देगें। राजकुमार शोर मचाने लगा तो एक लड़के ने अपने हाथ में लिये हुए पिस्तौल से राजकुमार के ऊपर फायर किया जो उसके दाहिने गाल के नीचे की तरफ लगा तो राजकुमार के लड़के सुनील ने कहा कि गोली मत चलाओ जो लेना है ले लो। सुनील ने तिजोरी में रखा हुआ सोना व चांदी के जेवरात निकाल कर उनको दे दिए। जो वो सब अपने बैग में डालकर बाहर आ गए। राजकुमार ने शोर मचाया कि हमारी दुकान लुट कर ले जा रहे है तो उनमें से एक लड़के ने उन पर दो तीन फायर किए। जिनमें से एक गोली सुनील के पेट में लगी और चारों लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा पहले ही असला सप्लायर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। व्यापक पुछताछ दौरान आरोपी गगनदीप के कब्जे से 45 ग्राम चांदी, 315 बोर के 2 कारतुस तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। जांच दौरान खुलासा हुआ कि आरोपियों द्वारा यह बाइक थाना शहर क्षेत्र से चुराई गई थी। जिस बारे बाजडान छता लक्ष्मण दास कैथल निवासी अश्वनी की शिकायत अनुसार 26 अप्रैल की रात्रि उसकी बाइक उसके घर के पास से अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए थे। जिस बारे थाना शहर क्षेत्र में मामला दर्ज है। आरोपी बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Categories: किसान, कैथल
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!