कैथल ( रमन ), संस्था के प्रधान प्रवीण सेगा ने कहा कि हर साल की तरह अबकी बार भी संस्था की तरफ से 1100 पौधे लगाए गए| करनाल रोड आर्याव्रर्त बाल शिक्षा सदन स्कूल में पौधे लगाए गए, सभी पौधे अलग-अलग स्थानों पर लगाऐ आज सभी पौधो का समापन किया गया सभी पौधो की देखभाल भी संस्था की तरफ से की जाऐगी जिस तरह से संस्था लावारिश डैड बौंडी का दाहा संस्कार करती हैं और उनकी याद में एक त्रिवेणी लगाती हैं अबकी बार भी 23 त्रिवेणी लगाई गई अभी तक हमने 117 लावारिश संस्कार कर चुके है और 117 ही त्रिवेणी हम लगा चुके हैं अगली साल फिर पौधे लगाने का कार्य रहेगा
Leave a Reply