जिले में दौड़ रही ईआरवी पर नियुक्त स्टाफ की डीएसपी एईसी द्वारा ली गई मीटिंग

March 13, 2023 72 0 0


मुसीबत के समय लोगों की सहायता को तत्पर रहने वाली हरियाणा पुलिस की डायल-112 आमजन के लिए हो रही वरदान साबित हो रही है।  पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि कैथल जिले में 112 डायल प्रोजेक्ट के तहत 20 ईआरवी गाडिया वर्किंग में है। जो 24 घंटे निर्धारित समय के अंदर मौका पर पहुंच कर आपातकालीन प्रतिक्रिया का निराकरण कर रही है। समय-समय पर उच्च अधिकारीगणों द्वारा ईआरवी पर नियुक्त स्टाफ की मिटिंग लेकर दिशा निर्देश दिए जा रहे है। इसी कडी में सोमवार की सुबह डीएसपी एईसी विवेक चौधरी द्वारा ईआरवी पर नियुक्त स्टाफ की की मीटिंग ली गई। उप पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग के दौरान सभी ईआरवी इंचार्ज से उनके द्वारा किए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली।  मिटिंग में डीएसपी ने कहा कि डायल 112 के तहत इमरजेंसी रिस्पान्स व्हीकल्स (इआरवी) की काल अथवा किसी भी तरह के संगीन अथवा महिला विरुद्ध अपराध की सूचना पर तत्परता से मौका पर पहुंचकर मुनासिब कार्रवाई करने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश दिए गए। डीएसपी ने कहा कि आमजन के साथ सम्मानजनक व्यवहार करते हुए उसकी समस्या सुने। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला में प्रभावी पैट्रोलिग करे। ईआरवी पर तैनात सभी कर्मचारी इस बात का ध्यान रखे कि ईआरवी का काम आमजन को इमरजेंसी के समय में अधिक त्वरित और प्रभावी ढंग से सहायता देना है। डीएसपी ने कहा कि ईआऱवी पर कार्यरत पुलिस कर्मचारियों द्वारा सराहनीय कार्य करने पर उत्साहवर्धन करते हुए एसपी मकसूद अहमद द्वारा नकद इनाम व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है और आगे भी कर्तव्य निष्ठा व ईमानदारी से डयुटी करने वाले कर्मचारियों को निरंतर रूप से सम्मानित किया जाएगा। डीएसपी ने कहा कि डयुटी में लापरवाही व भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में सहन नहीं होगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाए। डीएसपी ने कहा कि सभी ईआरवी कर्मचारी सुनिश्चित करें कि सभी संजीदगी पुर्वक कर्तव्य पालन करे, अन्यथा उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। काम में  अनियमितता पाई जाने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस कर्मचारी किसी भी विभागिय दिक्कत के संबंध में उनसे निसंकोच मिलें, उनकी समस्या का यथासंभव तत्काल निवारण करने का प्रयास किया जाएगा।


Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!