कैथल, 24 मार्च, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिला स्तरीय महिला प्रतियोगिता के अंतर्गत सर छोटू राम इंडोर स्टेडियम में कुश्ती व जुडो का आयोजन हुआ। इन प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर कु. लाशु यादव, स्नेहा, संजना ने शिरकत की। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली खिलाड़ी को एक हजार, 700, 500 रुपये नकद ईनाम व प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास ने बताया कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए, जिससे उनके मानसिक व सामाजिक विकास होगा। लड़कियां अब हर क्षेत्र में अपना दम दिखा रही है तथा लक्ष्य हासिल करते हुए सफलता भी हासिल कर रही है। परिजनों को भी लड़कियों का पूर्ण सहयोग करना चाहिए। इस मौके पर गुरमीत सिंह, चेतन शर्मा, अमरजीत, विजय कुमार, श्लेष सिरोही, कर्मवीर, सुरेश कुमार, हरीश, सुरेंद्र पाड़ला, संजय कुमार, विक्रम, करण आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply