जिला में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत कर रहा मेरी माटी मेरा देश अभियान–शिलाफलकम पर किया जा रहा है शहीदों को नमन, पौधारोपण, पंच प्रण :- डीसी जगदीश शर्मा

August 13, 2023 46 0 0


कैथल (रमन), 13 अगस्त : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में डीसी जगदीश शर्मा के मार्गदर्शन में चल रहे मेरी माटी-मेरा देश अभियान में जिलावासी राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ अपना सराहनीय योगदान दे रहे हैं। आजादी के महापर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए देशभर में गत 9 अगस्त से शुरू हुआ मेरी माटी मेरे देश अभियान बच्चों से लेकर बुजुर्गों व महिलाओं में देशभक्ति की भावना का संचार करते हुए राष्ट प्रेम की जागृति पैदा कर रहा है। गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में अमृत वाटिकाओं में पौधारोपण, पंच प्रण शपथ तथा वीरों का वंदन हो रहा है।

          डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ और देश की रक्षा करने वालों के प्रति सम्मान करने और जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य को निभाने के उद्देश्य से पंचप्रण का संकल्प दिलवाया जा रहा है। जिलावासी पूर्ण जोश व उत्साह के साथ देशभक्ति के रंग में सराबोर हो अभियान में भागीदार बन रहे हैं और देश प्रेम का सार्थक संदेश दे रहे हैं। पूरे जिला में आलम यह है कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नागरिकों के दिलों में वतन की मिट्टी और आजादी के सेनानियों के बलिदान के प्रति असीम प्रेम देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जिला वासी अपने देश की मिट्टी के साथ सेल्फी लेकर merimaatimeradesh.gov.in पर अपलोड करें। सेल्फी अपलोड करने के उपरांत डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड होगा। हर घर तिरंगा-घर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ हो चुका है। सभी जिला वासी अपने-अपने घरों पर सम्मानपूर्वक तिरंगा फहराकर देश के प्रति अपनी कृतज्ञता का निर्वहन करें।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!