कैथल, 27 अगस्त (रमन सैनी ) : कैथल विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी अजय सिंह ने बताया विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता के करवाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है। जिला में आदर्श चुनाव संहिता की पालना सुनिश्चित की जा रही है। जनसभाओं व प्रचार होर्डिंग लगाने के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही जनसभा एवं चुनाव प्रचार-प्रसार सामग्री चस्पा सकते हैं। नियमों की उल्लंघना पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
कैथल विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि कैथल शहरी क्षेत्र में होर्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि लगाने के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कैथल शहरी क्षेत्र में चंदाना गेट रामलीला मैदान, सैक्टर 19 व 20 में सामुदायिक भवन परिसर में, जींद रोड मॉडल टाउन सामुदायिक भवन परिसर,नई अनाज मंडी,खनौरी रोड स्थित वाल्मीकि सामुदायिक भवन परिसर, भाई उदय सिंह किला परिसर, पुराने सिविल अस्पताल के पास 33 फुट रोड, पुराना बस स्टैंड, नजदीक अग्नि शमन कार्यालय, कृपाल आश्रम के पीछे, गीता भवन मंदिर के नजदीक, रहबारी मोहल्ला नजदीक रेलवे गेट, पुराना बिजली बोर्ड कार्यालय जींद रोड, कबुतर चौक, सुपर मार्किट नरवानियां बिल्डिंग ओपन स्पेश, वाल्मीकि चौक नजदीक हिंद सिनेमा, पुराने अस्पताल नजदीक टैक्सी स्टैंड, बिजली बोर्ड के पास खुराना रोड ओपन स्पेश पर स्थान निर्धारित किए गए हैं।
इसी प्रकार कैथल में होर्डिंग पर विज्ञापन हेतू राजकीय ब्वॉयज स्कूल के बाहर, शहीद स्मारक, आईजी कॉलेज, नजदीक रेलवे फाटक करनाल रोड, सर छोटू राम चौक करनाल रोड, नए बस स्टैंड एंट्री गेट, पुराना बस स्टैंड पर 3 यूनिपोल, जवाहर पार्क एंट्री गेट, नजदीक अग्नि शमन कार्यालय, नजदकी आईसीआईसीआई बैंक ढांड रोड, ढांड रोड चौक पर 2 यूनिपोल, लोक निर्माण विभाग कार्यालय के नजदीक, हिंदू गर्ल्ज स्कूल के नजदीक, विश्वकर्मा चौक दो यूनिपोल, अंबाला रोड पुलिस चैक पोस्ट दो यूनिपोल, सैक्टर 19-20 सामुदायिक भवन, सैक्टर 21 चीका रोड बाईपास, भगवान परशुराम चौक, नजदीक सीआईए स्टाफ कार्यालय के नजदीक, एलआईसी ऑफिस के नजदीक शामिल है।
गांवों के अनुसार जनसभा स्थल तथा पोस्टर व होर्डिंग्स के लिए स्थानों का ब्यौरा
गांव पोस्ट, होर्डिंग्स व जनसभा के लिए स्थान
पाड़ला रामलीला मैदान
सजूमा ग्राम सचिवालय
दिवाल गुज्जर चौपाल
धौंस गुज्जर चौपाल
भानपुरा सामान्य चौपाल
कठवाड़ दादू पट्टी चौपाल
खनौदा रोड भवन
बुढ़ाखेड़ा बीसी चौपाल काली माता मंदिर के पास
धुंधरेहड़ी सामान्य चौपाल वाला चौक
कुतबपुर कश्यप चबुतरा
चक पाड़ला छौत सामुदायिक केंद्र के पास
भैणी माजरा सामान्य चौपाल के पास
सांपन खेड़ी श्मशान घाट के पास
गढ़ी पाड़ला गुगा माड़ी वाला चौक
खुराना सामुदायिक केंद्र के पास
बाबालदाना सामान्य चौपाल
मानस ग्राम सचिवालय
सांघन सिख चौपाल
पट्टी डोगर सिल्लोखड़ा गुरूद्वारा के पास वाला चौक
फ्रांसवाला सामान्य चौपाल
डेरा गदला सामान्य चौपाल
क्योड़क गुज्जर चौपाल
नैना सामान्य चौपाल के पास
छौत सामान्य चौपाल के पास
संगतपुरा ग्राम सचिवालय के पास चौक पर
मालखेड़ी ब्राह्मण चौक
पट्टी डोगर शक्ति नगर वाल्मीकि चौपाल
दयोहरा ग्राम सचिवालय
सिरटा ग्राम सचिवालय
पट्टी अफगान ग्राम सचिवालय
मुंदड़ी सामुदायिक केंद्र
गुहणा ग्राम सचिवालय
पट्टी खौत सामुदायिक केंद्र के पास
ग्योंग पिपली चौक
नंदसिंह वाला भगत सिंह चौक के पास
माघो माजरी शिव मंदिर के पास चौक पर
दिल्लोवाली भगत सिंह चौक के पास
मानस पट्टी बस स्टैंड के पास खाली चौक से
देवीगढ़ सामान्य चौपाल
शेरगढ़ वाल्मीकि चौपाल
डयोढ़ खेड़ी गुर्जर चौपाल
उझाना राजकीय मिडल स्कूल के सामने वाली खाली जगह
कुलतारन गुज्जर चौपाल
जगदीशपुरा बीसी चौपाल व जोहड़ के पास
जसवंती हरिजन चौपाल
बलवंती हरिजन चौपाल
नौच खेल का मैदान
Leave a Reply