कैथल, 05 मार्च, चीका में इलैक्टीकल दुकान से गन प्वाइंट पर अंगुठी, नकदी व अन्य सामान चोरी करने के मामले की जांच थाना चीका पुलिस के एएसआई जगदीश द्वारा करते हुए आरोपी सुनील कुमार निवासी गांव नारा जिला हिसार, विक्रम उर्फ विक्की निवासी टटियाना तथा विक्रमजीत निवासी चीका को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चीका निवासी गुरजैंट की शिकायत अनुसार उसकी पेहवा रोड चीका में शिव कैलाश इलैक्टीकल नाम से दुकान है। जहां 8 जनवरी को बाईक पर आए 2 नकाबपोश युवको ने दुकान में घुसकर उसपर पिस्तौल तान लिया तथा 2 युवक उनके साथ अन्य बाइक पर दुकान के बाहर थे। उक्त युवक दुकान से नकदी, बिजली का हीटर, मक्खी मच्छर मारने वाली मशीन व उसके हाथ में पहनी सोना अंगुठी लेकर फरार हो गए। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि इससे पूर्व कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा उक्त तीनो आरोपियों को हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था, जो तीनो आरोपी कुरुक्षेत्र जेल में बंद थे। जिनकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडेक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। शनिवार को तीनो आरोपियों को प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर न्यायालय से सभी आरोपियों का एक दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड अवधि दौरान आरोपियों से पुछताछ दौरान उनके कब्जे से पिस्तौल की नोक पर छिनी गई सोना अंगुठी, बिजली हीटर, मक्खी मच्छर मारने वाली मशीन तथा वारदात में प्रयुक्त 2 बाइक बरामद कर ली गई। वारदात में प्रयुक्त अवैध पिस्तौल इससे पूर्व कुरुक्षेत्र पुलिस द्वारा बरामद की जा चुकी है। व्यापक पुछताछ उपरांत सभी आरोपी रविवार को न्यायालय में पेश कर दिए गए, जहां से सभी को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply