जिला गौ रक्षा दल ने रात को बेसहारा गौवंश सड़कों पर बैठा रहता है उसको लेकर उपायुक्त जगदीश शर्मा को ज्ञापन सौंपा। गौ रक्षा दल के जिला अधक्ष बलकार सिंह ने डी सी से कहा कि बेसहारा गोवंश से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर गोवंश के डेरा जमाने कई बार दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं। दिन के समय गोवंश आसपास की कालोनी में घुस जाते हैं और रात होते ही सड़कों पर डेरा लगा लेते हैं। रात के समय वाहन चालक को बहुत बार यह गोवंश सड़क पर बैठे दिखाई नहीं देते, जिससे वाहन गोवंश से टकरा जाता है और वाहन चालक और गोवंश दोनों ही घायल हो जाते है। जिला अधक्ष ने डी सी से कहा कि रात के समय मे जो गोवंश रोड पर होते है तो रात मे पी सी आर और डाइल 112 ग़स्त करते समय गोवंशों को रोड से साइड करे ताकी रात्री मे कोई हादसा ना हो इस बात पर डी सी साहब ने सहयोग करने की बात कही व गौ रक्षा दल के कार्यों की प्रशंसा की इस मोके पर जिला अधक्ष बलकार सिंह,जिला महामंत्री कबीर , जिला मीडिया प्रभारी डॉ पवन, पूर्व, वासु, फ़ोज़ी, लीलू व अन्य गोभक्त मोजूद रहे।
Leave a Reply