गृह मंत्री अमित शाह नाम ही अपने आप में एक बहुत बड़ी शखशियत : गौरव पाडला, कुशल रणनीतिकार अमित शाह जीत के शिल्पकार

July 10, 2023 125 0 0


कैथल, 10 जुलाई: हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह अपनी काबलियत, काम करने की क्षमता, पार्टी के प्रति समर्पण भाव के चलते भाजपा व लोगों के दिलों में बस चुके है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं अमित शाह की दूरदर्शी सोच व कुशल नेतृत्व में भाजपा पूरे देश में जमीनी स्तर पर मजबूत हो रही है। भाजपा देश का सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन चुका है। लघु सचिवालय के पास स्थित अपने कार्यायल में बातचीत करते हुए गौरव पाडला ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की कुशल रणनीति से भाजपा देश के हर राज्य में होने वाले चुनाव में जीत का परचम लहरा रही है। सही मायनों में अमित शाह जीत के शिल्पकार है, जो अपनी मिलनसार छवि के चलते हर वर्ग के चहेते बन चुके है। अमित शाह नाम ही अपने आप में एक बहुत बड़ी शखशियत है, जिनकी सुझबुझ से हर बड़े मसले का निदान हो जाता है। भाजपा संगठन में कई उच्च पदों पर आसीन रहने के साथ अमित शाह जमीन से जुड़े राजनेता है, जिनका पूरा जीवन संगठन को मजबूत करने एवं जनता की भलाई में समर्पित है। गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह नि:स्वार्थ दिन रात देश सेवा में लगे हुए है और उनके कुशल नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में दिन प्रतिदिन तेज गति से सशक्त व शक्तिशाली बन रहा है। गौरव पाडला ने दावा किया कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव में देश व प्रदेश में कमल का फूल खिलेगा और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।


Tags: amit shah home minister india, gourav mittal padla kaithal Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!