कैथल, 23 फरवरी, राष्ट्र भक्ति के गीत और सामाजिक सौहार्द की प्रस्तुतियां देता डीआईपीआरओ कार्यालय का क्षेत्रीय अमला गांव-गांव पहुंच रहा है। प्रेस विज्ञप्तियों, सोशल मीडिया जैसे टविटर, फेसबुक, वट्सएप, कू के माध्यम से भी सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में जुटा डीआईपीआरओ कार्यालय प्रचार की पकड़ बनाए हुए है। हर महीनें निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रचार अमला ग्रामीण व शहरी क्षेत्र को कवर करता है। फोक मीडिया के रूप में गांव-गांव पहुंच रहा कार्यालय का क्षेत्रीय अमला आम जन को सरकार की नीतियों बारे अवगत करवा रहा है।
प्रचार अमले द्वारा वीरवार को निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला के गांव ढांड और डडवाना में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की नीतियों की जानकारी दी तथा बताया कि आज पेश किए गए बजट में सरकार ने वृद्घावस्था पैंशन में वृद्घि कर दी है। इसके अलावा उन्होंने सरकार की जनहित की कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं स्कीमों और नीतियों की भी जानकारी दी। इस मौके पर काफी संख्या में गांव के लोग उपस्थित रहे।
यह जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल और डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल के मार्ग दर्शन में प्रचार अभियान पूरे जोरों पर है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं परियोजनाओं की जानकारी गांव-गांव जाकर लोगों के घरद्वार पर ही दे रहा है। डीआईपीआरओ कार्यालय के क्षेत्रीय अमले द्वारा फरवरी माह में अब तक गांव जसवंती, बलवंती, रसुलपुर, सदरामांडी, पापसर, रामथली, पिसौल, भागल, टटियाणा, दाबा, खरक पांडवा, कलासर, खंडालवा, सौंगरी, रोहेड़ा, बंदराना, डडवाना, नौच, क्योड़क, कवारतन, पोलड़, ककहेड़ी, खरकां, आंधली, भूसला, खराल, चाबा, बात्ता, मटौर, बड़सिकरी, गुलियाणा, रोहेड़ा माजरा, सोलू माजरा इत्यादि 30 से अधिक गांवों में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का गीतों व रागनियों के माध्यम प्रचार किया जा चुका है।
Leave a Reply