कैथल, 24 जून, पूरे भारत वर्ष में मनाए जा रहे नशा विरोधी दिवस के दृष्टिगत लोगों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने के लिए एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार शुक्रवार को डीएसपी गुहला सुनील कुमार की अगुवाई में एसएचओ गुहला एसआई सुरेश कुमार तथा चौकी महमुदपुर प्रभारी एएसआई दयानंद द्वारा गांव रत्ताखेड़ा में युवाओं तथा आम नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव बारे अवगत करवाया। उन्होंने युवाओं को नशे से बचने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में नवयुवक अपनी समुचित ऊर्जा का प्रयोग उच्च शिक्षा प्राप्त करने व खेलों में भागीदारी करके राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के इस विशेष अभियान के तहत गांव रत्ताखेड़ा में मौजीज व्यक्तियों को संबोधित करते हुए डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि किशोर आयु बच्चों के साथ उनके माता-पिता नशे के दुष्प्रभाव विषय पर खुलकर बात करें, तथा उन्हें हर प्रकार के नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। नशा करके वाहन चलाने कारण होने वाली दुर्घटनाओं में वाहन चालकों के असमय काल ग्रास में जाने कारण काफी परिवार बर्बादी की कगार पर खडे है। उन्होंने बताया कि जहां नशेडी व्यक्ति की बर्बादी सुनिश्चित है, वहीं उसके समूचे परिवार को भी भारी मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है। दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर केवल एक छोटे से प्रयास की मार्फत युवा वर्ग नशे की लत से दूर होकर अपना भविष्य संवार सकते है। उन्होंने बताया कि आज देश के नवनिर्माण में नशा सबसे बडी बाधा के रुप में साबित हो रहा है, जिसे ईमानदारी पुर्वक किए गये प्रयास के बल पर सहज रुप से छोडक़र अपने भविष्य को सुधार सकते है। मौका पर मौजूद लोगों ने उनको आश्वान दिया कि वे नशे से दूर रहकर नशे के विरुध अभियान चलाकर पुलिस को हरसंभव सहयोग करेंगे।
Leave a Reply