गुहला-चीका, 14 फरवरी, विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए करोड़ों रुपये की योजनाओं, परियोजनाओं को एक-एक करके पूरा करने का काम किया जा रहा है। ग्रामीण आंचल के समुचित विकास हेतू विशेष योजनाओं के तहत करोड़ों रुपये मंजूर करवाए गए हैं। गांव भागल में लगभग 23 करोड़ रुपये से सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट, पेयजल पाईप लाईन तथा सीवरेज लाईन बिछाई जाएगी। इस प्रक्रिया के लिए टैंडर लगाए जा चुके हैं। जल्द ही कार्य शुरू होगा और ग्रामीणों को पेयजल व सीवरेज की बेहत्तरीन व्यवस्था मिलेगी।
विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि गुहला विधानसभा क्षेत्र के लिए जो भी विकासात्मक मांगे हैं, उन्हें एक-एक करके पूरा किया जा रहा है। पूर्व में यह हलका पिछड़ा हुआ था और इस हलके में ग्रामीण परिवेश ज्यादा आता है। अब हर गांव में जो भी विकास कार्य आमजन से सीधे रुपये से जुड़े हुए हैं, उन्हें पूरा करवाया जा रहा है। गांवों में भी वह सुविधा मुहैया करवाई जा रही है, जो शहरों में होती है। गांव भागल में सीवरेज ट्रिटमेंट प्लांट बनने से गंदे पानी को एक विशेष प्रक्रिया के तहत ट्रिट किया जाएगा और वह पानी खेती आदि के कार्यों में उपयोग में लाया जा सकेगा। इसी प्रकार पूरे गांव में पेयजल व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पाईप लाईन बिछाई जाएगी, जिससे प्रत्येक घर में नल होगा और हर नल में स्वच्छ जल होगा। गांव में सीवरेज पाईप लाईन बिछाई जाएगी, जिससे ग्रामीणों को गंदे पानी की निकासी की समस्या से निजात मिलेगी और समूचा क्षेत्र स्वच्छ हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि अब विकास कार्यों के लिए टैंडर प्रक्रिया सुचारू रूप से चल चुकी है, जो भी विकास की योजनाएं क्षेत्र के लिए मंजूर हैं, उनके एक-एक करके टेंडर होंगे और विकास कार्य शुरू होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में जहां समूचे प्रदेश का एक समान विकास हो रहा है। वहीं अब गुहला क्षेत्र में भी अपार विकास हो रहा है। आने वाले समय में यह क्षेत्र विकसित क्षेत्र में शूमार होकर दूसरे हलकों के लिए मिशाल बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ग को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। जो भी विकास कार्य क्षेत्र के लिए हो रहे हैं और होने हैं, उनमें गुणवत्ता के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं, ताकि सभी कार्य तय मापदंडों में हो और जिसका लाभ लंबे समय तक आमजन को मिल सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। आमजन के सामूहिक कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है।
Leave a Reply