कैथल, 7 मार्च, जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया ने बताया कि एनएच-152 डी की मुआवजा राशि का भुगतान 5 गांवों में निर्धारित तिथि अनुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 11 व 13 मार्च तक गांव चंदलाना, 16 मार्च को सलीमपुर मदूद, 17 व 20 मार्च को कौल, 22 व 23 मार्च को फरल, 24 व 27 मार्च को पबनावा में मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।
Leave a Reply