हरियाणा सरकार द्वारा पूरे राज्य में एक सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करना और प्रशासन व जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढावा देना और एक सुरक्षित और अधिक समावेशी समाज बनाना है। इस सामुदायिक कार्यक्रम को हरियाणा उदय के रूप में ब्राड किया जा रहा है। हरियाणा उदय का प्राथमिक उद्देश्य बेहतर जुडाव और सामाजिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए लोगो की सामूहिक भागीदारी है क्योंकि यह जुडाव भागीदारी को बढावा देने के लिए महत्वपूर्ण कारण हो सकता है। हरियाणा उदय के तहत जिला पुलिस द्वारा अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज खरका गांव में युवा वर्ग का नशा की तरफ से ध्यान हटा कर खेलों की तरफ ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे खिलाडियों द्वारा बढचढ कर भाग लिया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उपपुलिस अधीक्षक गुहला सुनील कुमार, डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह पहुंचे। सबसे पहले गांव के सरपंच व अन्य मौजिज व्यक्तियों द्वारा डीएसपी सुनील कुमार व उमेद सिंह का पुष्प गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन का अभिन्न अंग है। कोई भी खेल हमें शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत बनाता है तथा नशा जैसी बुराई से हमें बचाता है। डीएसपी ने कहा कि अगर आज युवा वर्ग का सबसे बडा शत्रु है तो वह नशा है। जिस प्रकार हम हर क्षेत्र में अपने शत्रु को मात देना चाहते है उसी प्रकार हमें इस नशे रुप जहरीली सांप को कुचल कर अपने करियर को बुलंदियों पर लाना होगा नहीं तो नशा हमारी आने वाली पीढ़ियों का भी नाश कर देगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव को चाहिए कि समय समय पर गांवों में खेलों की प्रतियोगिताएं करवाए ताकि बच्चे युवा वर्ग का ध्यान खेलों की तरफ हो। डीएसपी सुनील कुमार ने युवा वर्ग से अपील की कि समाज व खुद के विकास के लिए नशे की जड़ को काटना पड़ेगा तभी जाकर हमारा समाज साफ सुथरा व स्वस्थ होगा। आमजन युवा वर्ग इस नशा रुपी जहरीली सांप को मिटाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। हर माता पिता को चाहिए कि अपने बच्चों का पढाई के साथ साथ खेलों की तरफ रुझान करे। डीएसपी ने नशे की खरीद फरोख्त करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नशा तस्कर कहीं भी भाग ले लेकिन पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच पांएगे। नशा बेचने वालों की सूचि पुलिस ने तैयार कर ली है । अभी भी समय है कि ये नशा का कारोबार करना छोड़ दें और अपराध की दुनियां को छोडक़र मुख्य धारा में जुड़ जाए अन्यथा ऐसे लोगों को दबोचने के लिए विशष अभियान चला कर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हर अपराधिक गतिविधि की जड नशा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर योग,दौड़, रस्सा कस्सी, वॉलीबॉल, खो खो आदि खेलों में खिलाड़ियों ने जोर आजमाइश की। खेल खेल में खिलाड़ियों ने मनोरंजन के साथ साथ अपने आप को चुस्त दुरुस्त व फिट रखने के साथ साथ तनाव मुक्त रहने का संदेश दिया। इस मौके पर डीएसपी द्वारा वहां पर मौजूद सभी को नशा न करने व नशा रोकने की शपथ दिलाई गई।इस मौके पर डीएसपी के अलावा एसआई सुरेश एसएचओ गुहला,एसआई सुरेश एसएचओ सीवन, इंस्पेक्टर शिव कुमार एसएचओ चीका तथा गुहला डिविजन की सभी पुलिस चौकी प्रभारी व खरंका तथा आसपास गांव के सरपंच व मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।
Leave a Reply