पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा व जागरुकता के लिए अलग अलग तरह के अभियान चलाए जाते है। इसी कडी में शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे हरियाणा के आदेशानुसार एसपी अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व यातायात हादसों से बचाने हेतु गलत लेन व गलत साइड में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एक अभियान चला कर जहां पुलिस द्वारा चालकों को जागरुक किया गया, वहीं पर पुलिस द्वारा लाइन चेंज के 70 तथा गलत दिशा के 80 चालान काटे गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने, वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू वाहन चालकों को जागरूक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गये थे। मोटर वाहन अधिनियम के तहत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में ना चलकर नियमों की उल्लघंना करने पर शुक्रवार को लाइन चेंज के 70 तथा गलत दिशा के 80 चालान किए गए। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस द्वारा वाहन चालकों को जागरुक किया गया कि वाहनों के सुचारू-रूप से आवागमन हेतू यह अनिवार्य है कि हम मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत निर्धारित गति सीमा व बाँई लेन में चले, रॉन्ग साइड में वाहन न चलाएं जिससे सड़क हादसों में कमी लाई जा सके। प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान में जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर आमजनों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
Leave a Reply