गठित टीमें नशा रोकने के लिए उठाएं तुरंत प्रभाव से व्यापक कदम  :- एडीसी बलप्रीत सिंह

February 23, 2023 83 0 0


कैथल, 23 फरवरी, एडीसी बलप्रीत सिंह ने कहा कि नारकोटिक्स नशा रोकने के लिए पूरे प्रशासन को एक होकर काम करने की जरूरत है। नशा रोकने के लिए टीमों का गठन किया जा चुका है। शहरी क्षेत्रों में वार्ड मिशन टीमों तथा ग्रामीण क्षेत्रों विलेज मिशन टीमों के माध्यम से नशे से ग्रसित व्यक्तियों से जानकारी लेकर नारकोटिक्स नशा तस्करी करने वाले व्यक्तियों की पहचान करके नशा को रोकने की दिशा में काम करें।

          एडीसी बलप्रीत सिंह लघु सचिवालय स्थित सभागार में संबंधित पुलिस प्रशासन अधिकारियों व अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर जिला से नारकोटिक्स नशा रोकने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला मिशन टीम, उपमंडल मिशन टीम व क्लस्टर मिशन टीम का डाटा ऑनलाईन अपलोड कर दिया गया है। जिला के लगभग सभी गांवों का मैप तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि संबंधित एसडीएम अपने उपमंडल क्षेत्र में  दिन फिक्स करके प्लान बनाकर कार्य करें तथा गठित की गई टीमें अभी से काम करना शुरू करे तथा प्रोग्रेस को पोर्टल पर अपलोड करें। इस मौके पर एसडीएम डॉ. संजय सिंह, डीएसपी रविंद्र सांगवान, नायब तहसीलदार आशीष कुमार, सुनील कुमार, डीएसडब्ल्युओ कुलदीप शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

फोटो : 1 से 3


Tags: #ADC_balpreet_singh, #nasha_rokne Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!