कैथल (रमन), क्लेरिकल एसोसिएशन वैलफेयर सोसायटी की बैठक आज हनुमान वाटिका में सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान राजेन्द्र ढुल ने की । बैठक में 42 दिन तक चली हड़ताल की समीक्षा की गई और सभी लिपिकों के सुझाव लिए गए ।
यूनियन के जिला प्रधान राजेन्द्र ढुल ने लिपकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार ने उनको भरोसे में रखकर धोखा दिया है क्योंकि मुख्यमंत्री ने पहले की मिटिंग में आश्वासन दिया था कि मैं 15 अगस्त को लिपिकों को बहुत बड़ा तोफा दूँगा परन्तु सरकार से तोफे की बजाय उन्हें धोखा मिला । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को अगर 21700 से ऊपर बढ़ना ही नहीं था तो मिटिंग का ढोंग क्यों किया । जिला प्रधान ने बताया कि जब मुख्यमंत्री ने लिपकों को 21700 का ऑफ़र दिया तो लिपकों ने इस ऑफर को सिरे से ठुकरा दिया और चलने लगे तब मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं एक कमेटी का गठन कर देता हूँ जो आपकी 3 माह में समीक्षा करके रिपोर्ट देगी तभी लिपिकों ने कमेटी का रिपोर्ट समय एक माह करने के लिए बोला परन्तु मुख्यमंत्री ने इस बात के लिए भी मना कर दिया । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें यह भी आश्वासन दिया था कि वे उनका 42 दिन का टाइम ड्यूटी टाईम में बदलवा देंगें परन्तु मुख्यमंत्री इस बात से भी मुकर गए। इसलिए उन्हें हरियाणा के मुख्यमंत्री की नीयत में खोट नजर आ रहा है ।
यूनियन के मिडिया प्रभारी मृत्युंजय मारुति ने बताया कि कल 20 तारीख को रोहतक के लोटस फार्म में सुबह 9 बजे प्रदेश स्तरीय बैठक रखी गई है । बैठक में 42 दिन चली हड़ताल की समीक्षा की जाएगी व इसके अलावा प्रदेश व जिला स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा । साथ ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी । उन्होंने कहा कि हमारी मांग तो सिर्फ 35400 की है व जब तक हमें अपना हक नहीं मिलता तब तक ये आंदोलन चलता ही रहेगा । मिटिंग का संचालन ऋषिपाल ने किया । इस मौके पर जगदीश फौजी, सुरेश धारीवाल, सुरेश कौशिक, मनीष सिंगला, रामभूल, अजय जांगडा, अनिता, सोनिया, रजनी भुल्लर, व रितु सहित सैंकड़ों लिपिक उपस्थित थे ।
Leave a Reply