कैथल, 27 जुलाई, साइबर अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करके लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले की जांच साइबर थाना पुलिस के एएसआई रविंद्र कुमार द्वारा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान दोनो हांसी जिला हिसार निवासी बलबीर व संदीप के रूप में हुई। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि गांव चंदलाना निवासी सुखजिंद्र सिंह की शिकायत अनुसार वह बिजली निगम से बतौर अधीक्षक अभियंता रिटायर्ड है। उसका एचडीएफसी बैंक शाखा ढांड में खाता है। उसने बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया है, जिसकी लिमिट 15 लाख रुपये है। 27 अप्रैल को सुबह उसके मोबाइल व ईमेल पर अमेजॉन व फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने के संदेश आए। जब उसने पूरी जानकारी ली तो पता चला कि रात करीब 10.30 बजे के बाद से उसके फोन पर अमेजॉन इंडिया से दो बार में एक लाख 35 हजार 174 रुपये व एक लाख 38 हजार 174 रुपये की शॉपिंग हुई है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर एक लाख 35 हजार 68 रुपये की शॉपिंग की गई है। ये शॉपिंग उसने व उसके घर के किसी भी सदस्य ने नहीं की। उसने अमेजॉन व फ्लिपकार्ट पर शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन उनकी तरफ से रिस्पांस नहीं मिला। उसने 1930 नंबर पर कॉल कर ऑनलाइन साइबर धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज करवाई। अज्ञात आरोपियों ने उसके क्रेडिट कार्ड की डिटेल चोरी करके अमेजॉन व फ्लिपकार्ट पर अवैध शॉपिंग करके उसके साथ चार लाख आठ हजार 416 रुपये की धोखाधड़ी की है। जिस बारे साइबर क्राइम थाना में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में पहले ही एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पूछताछ दौरान बलबीर से 2300 रुपए नकदी व संदीप से एक मोबाइल तता 2600 रुपए बरामद हुए। दोनो आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किए जाएगें, जिनसे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply