कैथल व कुरुक्षेत्र की संयुक्त टीम द्वारा भ्रूण लिंग जांच गिरोह का किया पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

June 19, 2023 56 0 0


कैथल 19 जून () कैथल व कुरुक्षेत्र की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गर्भ में भ्रूण लिंग जांच करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड करते हुए थाना पूंडरी में मामला दर्ज करवाया गया तथा मामले की आगामी जांच थाना पूंडरी पुलिस के एएसआई सुखबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए एक आरोपी फतेहपुर निवासी विजय को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि कुरुक्षेत्र के सिविल सर्जन डॉक्टर सुखबीर सिंह को चना मिली थी कि पूंडरी में भ्रूण लिंग जांच गिरोह सक्रिय है। इसके बाद रात को ही सिविल सर्जन कैथल डॉक्टर अशोक कुमार को सूचित किया गया। पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉक्टर गौरव पूनिया, डॉक्टर गौरव बंसल,डाक्टर ऋषि व डाक्टर मनोज की टीम गठित करके कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। सूचना देने वाले के साथ सौदा तय हुआ कि सुबह 60 हजार रुपए में भ्रूण लिंग जांच की जाएगी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक महिला डिकाय को तैयार किया गया। योजना के अनुसार सुबह गर्भवती महिला को पूंडरी के ब्रह्मानंद अस्पताल में बुलाया गया। यहां पर अस्पताल के संचालक गुरदीप ने विजय नाम के एक युवक को बुलाया और कहा कि महिला को मुजफ्फरनगर यूपी लेकर जाओ। रुपए भी विजय को ही देना। इसके बाद डिकाय ने रुपए विजय को दे दिए। इस दौरान गुरदीप ने अपनी टाटा अल्ट्रोज गाडी विजय को दे दी। इसके बाद विजय डिकाय को लेकर मुजफ्फरनगर के लिए चला तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गाडी का पीछा किया लेकिन मुजफ्फरनगर शहर में अत्याधिक ट्रैफिक होने के कारण दलाल की गाडी आंखों से ओझल हो गई जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी। इसके बाद विजय डिकाय को लेकर मुजफ्फरनगर में एक शहर में बने एक डबल स्टोरी मकान में ले गया तथा वहां पर दो अन्य व्यक्तियों द्वारा गर्भवती के गर्भ की लिंग जांच की गई तथा उसके गर्भ में लड़की होना बताया गया। इसके बाद डिकाय व विजय दोबारा जिस गाड़ी में गए थे उसी से पूंडरी के लिए चल दिए। पूंडरी पुलिस द्वारा सूचना मिलने उपरांत उक्त गाडी को दोपहर के समय पूंडरी में नाकाबंदी दौरान काबू कर लिया गया। प्रारंभिक पूछताछ में विजय ने बताया कि गुरदीप जयसिंहपुरा ने डिकाय को मुजफ्फरनगर लेकर जाने बारे कहा था तथा उसने ही अपनी गाडी उसको दी थी। गुरदीप गुरु ब्रह्मानंद अस्पताल पूंडरी का मालिक है। इसके अलावा विजय के मोबाइल से चार/पांच महीने का सम्भावित एक भ्रूण की फोटो भी मिली जोकि जांच की विषय है। जिस बारे पूंडरी पुलिस ने विजय,गुरदीप सहित अन्य नामजद करके कई अन्य के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी विजय सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।


Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!