कैथल, : गांव हरीपुरा निवासी एक महिला मुन्नी देवी ने पुलिस को शिकायत दी है कि कुछ लोगों ने एक साजिश रचते हुए उसके बेटे को फौज में सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे 2.50 लाख रुपए हड़प लिए। बड़ी मशक्कतों के बाद उनके 1.50 लाख रुपए तो वापिस आ गए, लेकिन 1 लाख रुपए का जो चैक दिया था, वह बाउंस हो गया। अब आरोपी उनके पैसे वापिस लौटाने में आनाकानी कर रहे हैं।
मुन्नी देवी ने शिकायत में बताया कि गांव मानस निवासी सूरजभान जो हाल में डिफेंस कालोनी कैथल में रहता कि उनके गांव हरिपुरा में सुनार की दुकान थी। आरोपी का उसके घर पर आनाजाना भी था। उसके पास 2 लडक़े व लडक़ी थी। बड़ा बेटा गुडग़ांवा में प्राइवेट नौकरी करता था। आरोपी सुनार सूरजभान ने कहा कि वह उसके बेटे जयपाल को फौज में सरकारी नौकरी लगवा सकता और उसका कोई रिश्तेदार बड़े पद पर है। आरोपी ने नौकरी के नाम पर उससे 5 लाख रुपए मांगे, लेकिन बात 4 लाख रुपए में तय हो गई। 23 अक्तूबर 2021 को उसके पति व बेटे ने आरोपी सूरजभान को डिफेंस कालोनी स्थित उसके घर में 2 लाख रुपए नकद व 50 हजार रुपए के चैक दे दिया। 27 दिसम्बर 2021 को आरोपी उसके बेटे को मेरट ले गया। कुछ दिन उसका बेटा अपने खर्चे पर प्राइवेट रूम लेकर रहा। वहां आरोपी ने उसके बेटे को नकली आई. कार्ड देकर 2 दिन पंप पर काम करवाया। इसके बाद उसका बेटा घर आ गया। इसके बाद आरोपी उसके बेटे को हिसार ले गया, लेकिन वहां भी उसके बेटे को नौकरी नहीं मिली तो आरोपी ने उनके 50 हजार रुपए वापिस कर दिए। जब हमने अपने पैसे वापिस मांगे तो आरोपी ने 2 लाख का चैक दे दिया, लेकिन चैक बाउंस हो गया। शिकायत सिविल लाइन थाने में दी गई तो आरोपियों ने पैसे वापिस करने का आश्वासन दिया और उन्हें 1-1 लाख रुपए के अलग-अलग तारीख के 2 चैक दे दिए। जिनमें से एक चैक तो क्लीयर हो गया और दूसरा बाउंस हो गया। अब आरोपी पैसे देने में आना-काना कर रहे हैं। सिविल लाइन इंस्पेक्टर शिव दर्शन ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर आरोपी सूरजभान, राजेश कुमार निवासी शक्ति नगर, सचिन व संजय के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अन्य आरोपियों पर आरोप है कि यह भी सूरजभान के साथ मिले हुए थे और अधिकारी बनकर उनसे बातचीत करते थे। आरोपियों की कॉल रिकार्डिंग भी पुलिस को दी गई है।
Leave a Reply